Uttarnari header

uttarnari

गौकशी के मामले मे UP के 03 हिस्ट्रीशीटर सहित 6 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

दून पुलिस ने बडी कार्रवाई कि है जहां, गौकशी के मामले मे उत्तर प्रदेश के 03 हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 06 अभियुक्तों को थाना पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेल नगर, बसंत विहार के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट सहित कई अभियोग है इसके साथ ही अभियुक्त पूर्व मे भी अवैध माँस की बिक्री/ पशु क्रूरता मे जेल जा चुके है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण 

1️⃣-रहमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (U.P) उम्र 30 वर्ष ।


2️⃣-फरमान पुत्र नईम निवासी ग्राम चांदपुर मोहल्ला सराइरफी जिला बिजनौर (UP)  उम्र 19 वर्ष।


3️⃣-वकील उर्फ छोटा पुत्र मौ0 नजीर निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP) उम्र 40 वर्ष ।


4️⃣-कलीम पुत्र हमीद निवासी  ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP), उम्र 32 वर्ष। 


5️⃣-तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP) उम्र 30 वर्ष ।


6️⃣-वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर  (UP), उम्र 36 वर्ष । 


अभियुक्त गणो से बरामदगी का विवरण-

🔹-वाहन सं0- HR 03D-1630 (एक सेंट्रो कार )

🔹-मोटर साईकिल संख्या-UP 11BF 0755 (अपाचे रंग सफेद)  

🔹-घटना मे प्रयुक्त चाकू-03 अदद 

🔹-पाठल-01

🔹-रस्सी खूनलूदा- 01 

🔹-नम्बर प्लेट UA07K-5482-01

उक्त सभी अभियुक्त आदतन अपराधी है, जिनके विरुद्ध जनपद देहरादून तथा अन्य राज्यों में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है, उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - CS संधु ने युवाओं को विदेश में प्लेसमेंट की ट्रेनिंग के सम्बन्ध में की कौशल विकास विभाग के साथ बैठक


Comments