उत्तर नारी डेस्क
पति-पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर झगड़े और नोंक-झोंक की खबरें तो हमेशा से ही सुनने और देखने को मिलती रहती है। कभी-कभी ये विवाद इतना बढ़ जाता है कि बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। वहीं, अब खबर देहरादून से है जहां पति ने अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंचकर पत्नी और साले को बुरी तरह पीटा है।
जानकारी अनुसार, आंचल वर्मा निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले विक्की शर्मा परमधाम आश्रम निकट संदेशनगर कनखल से हुई थी। उन दोनों की एक बेटी है। शादी के बाद से ही पति शराब पीकर रोजाना विवाद करता है। इससे परेशान होकर बीते तीन माह से वह अपने मायके में रह रही है। जिसको लेकर पति रोजाना पत्नी से फोन पर गाली-गलौज करते हुए बेटी को जान से मारने की धमकी देता और इसी क्रम में बीते बृहस्पतिवार रात शराब के नशे में विक्की ने कुछ लोगों के साथ ससुराल पहुंच गाली-गलौज करते हुए पत्नी और साले के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे साला बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद विक्की हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया। वहीं, कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी विक्की शर्मा और अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : रात्रि विश्राम के लिए होम स्टे में रुके CM धामी, ग्रामवासियों का जाना हाल-चाल