Uttarnari header

uttarnari

अपराधियों पर उत्तराखण्ड पुलिस का चौतरफा वार, दो माह में 791 अपराधी भेजे जेल

उत्तर नारी डेस्क

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में दो माह तक चलाए गए विशेष अभियान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 791 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और 60 अपराधियों की कुर्की की है। गिरफ्तार किये गए अपराधियों में 264 इनामी अपराधी शामिल हैं।

इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट से संबंधित 38 अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी लगभग 38 करोड़ 13 लाख की सम्पत्ति अधिग्रहण करने हेतु चिन्हित करके जिलाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की गई है तथा 215 अपराधियों के अवैध सम्पत्ति चिन्हीकरण करने की कार्यवाही प्रचलित है। अपराधियों के विरूद्ध और अधिक कार्यवाही करने के उद्देश्य से अभियान को एक माह के लिए बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें - 9 पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


Comments