Uttarnari header

uttarnari

अमीषा बसेड़ा ने जीता फेमिना मिस इंडिया उत्तराखण्ड का खिताब

उत्तर नारी डेस्क


देवभूमि उत्तराखण्ड की एक और बिटिया ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम के बदौलत देश और दुनिया में अपने उत्तराखण्ड को खुद पर नाज़ करने का एक और अवसर दिया है। आपको बता दें, पिथौरागढ़ की अमीषा बसेड़ा ने फेमिना मिस इंडिया उत्तराखण्ड का खिताब जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। अब अमीषा मिस इंडिया प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

बताते चलें कि फेमिना मिस इंडिया द्वारा 5 राउंड की प्रक्रिया के बाद 30 प्रदेशों से 30 युवतियों का चयन किया गया है और इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। उत्तराखण्ड से अंतिम राउंड में 8 प्रतिभागी थी। डीडीहाट की मूल निवासी अमीषा बसेड़ा का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था, इसलिए उसका चयन उत्तराखण्ड के साथ यूपी से भी हो गया था। मगर बाद में उसे उत्तराखण्ड से चयनित किया गया। वहीं, अब अमीषा मिस इंडिया प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी। अमीषा का परिवार डीडीहाट के बरसायत गांव में रहता है। अमीषा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करती हैं। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के बल्लूपुर में रहता है। उन्होंने हाई स्कूल ब्राइटलैंड और इंटर की पढ़ाई दून इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। इसके बाद अमीषा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई 2 साल इंफाल, मणिपुर और 2 साल यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड, ब्रिसबेन से पूरी की।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भोजन माताओं को रिटायरमेंट पर मिलेगी सम्मान राशि, पढ़ें


Comments