Uttarnari header

uttarnari

होटल के कमरे में पड़ा मिला प्रेमी युगल का शव, फैली सनसनी

उत्तर नारी डेस्क 



देहरादून जिले की ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रेमी युगल का होटल के कमरे में शव पड़े मिले। जिसे ये ख़बर इलाके में फैली वहां सनसनी मच गई। मामले की जानकरी मिलते ही ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। 

जानकारी के अनुसार, आज सोमवार 20 फरवरी को हरिद्वार-ऋषिकेश रोड पर कोयल घाटी के पास होटल मधुबन इन के कमरे में प्रेमी युगल का शव पड़ा हुआ मिला था। वहीं, पुलिस ने बताया कि उन्होंने सोमवार दोपहर को करीब 2.15 बजे सूचना मिली थी कि होटल के कमरे में युवक-युवती रूके हुए हैं, जो दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे कर दरवाजा खोला। जिसके बाद पुलिस और होटल स्टाफ कमरे के अंदर गया, लेकिन कमरे का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए, क्योंकि युवक का शव फंदे से लटका हुआ था, वहीं युवती का शव बेड पर पड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने होटल स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि होटल के एंट्री रजिस्ट्रर में युवक ने अपना नाम हिमांशु राजपूत निवासी अलीपुर बिजनौर और युवती ने अपना पता वर्षा राजपूत निवासी सर्वहारा नगर ऋषिकेश लिखा था। दोनों ने देर रात ही कमरा लिया था। वहीं, पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। 

यह भी पढ़ें - पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने से 3 कर्मचारियों की झुलसने से मौत


Comments