Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने टिहरी में 533 करोड़ रुपये की 138 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी, टिहरी में 533 करोड़ रुपये की 138 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने राज्य स्तरीय एलीट महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किश्त के 1120 लाभर्थियों को कुल 06 करोड़ 72 लाख रुपये की धनराशि का डमी चेक भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा क‍ि टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आई.आई.टी. का स्वरूप प्रदान किए जाने एवं घनसाली के अन्तर्गत नागेश्वरसौड व डांगी नैलचामी में केन्द्रीयकृत बैंक की शाखाएं खुलवाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा नई टिहरी शहर हेतु रीह से शुद्ध पेयजल की योजना तैयार करने, नई टिहरी नगर के पिकनिक स्पॉट को इको पार्क के रूप विकसित करने, धनोल्टी के छाम-बल्डोगी में पैदल झूला पुल का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थान का इण्टरमीडिएट स्तर पर उच्चीकरण करवाए जाने, विधानसभा क्षेत्र-देवप्रयाग के नैखरी महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस बनाए जाने, बगडवालधार से टकोली मोटर मार्ग पर हॉट मिक्सिंग का कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई।धारी ढुण्डसिर मोटर मार्ग हॉट मिक्सिंग का कार्य करवाए जाने, भविष्य में विधानसभा क्षेत्र घनसाली के भिलंगना क्षेत्र के अन्तर्गत महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति दिए जाने, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत गौरिया से गोदी तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के पट्टी भूदरा के 24 गाँव में पेयजल की समस्या हेतु बालगंगा से पम्पिंग योजना का निर्माण करवाए जाने एवं डोबरा से लम्बगाँव तक सड़क का डेढ़ लेन निर्माण एवं हॉटमिक्स डामरीकरण करवाए जाने की घोषणा की गई। 

मुख्यमंत्री धामी ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज टिहरी जनपद की जिन विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, ये सभी विकास कार्य आने वाले समय में हमारे प्रगति स्तंभ बनेंगे और इनसे न केवल टिहरी बल्कि टिहरी के आस-पास के इलाकों को भी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य विकास की धारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचे, इस दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह पंवार, शक्ति लाल शाह, विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मायानगरी मुंबई में दिखेगी उत्तराखण्ड की संस्कृति, 22 मार्च से शुरू होगा “कौथिग”


Comments