Uttarnari header

uttarnari

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को CM धामी ने किया याद

उत्तर नारी डेस्क

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए क्रूर आतंकी हमले में शहीद होने वाले 40 भारतीय सैनिकों के बलिदान को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने याद किया। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। मुख्यमंत्री धामी ने लिखा " पुलवामा आंतकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन। आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। विनम्र श्रद्धांजलि।

बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज चौथी बरसी है। 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से CRPF जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना भले चार साल पुरानी है, लेकिन इसके जख्म आज भी ताजा हैं। पूरा देश आज पुलवामा हमले के शहीदों को नमन को कर रहा है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : तुर्की के भूकंप में जान गंवाने वाले कोटद्वार के विजय का शव पहुंचा गांव


Comments