उत्तर नारी डेस्क
नकल माफियाओं पर लगातार नकेल कसने के क्रम में उत्तराखण्ड पुलिस एसआईटी द्वारा जे.ई./ए.ई. परीक्षा प्रश्न लीक प्रकरण में बीते दिन शुक्रवार को चौथी गिरफ्तारी की गई। इस संबंध में SSP हरिद्वार/SIT प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त विवेक ने बताया कि अगर मेरी कोचिंग सेंटर से ज्यादा लड़के सेलेक्ट होंगे तो मेरे कोचिंग का नाम होगा। तभी ज्यादा लड़के मेरे कोचिंग सेंटर पर आएंगे। अगर मेरे सेंटर से लड़के सेलेक्ट नहीं होते हैं तो हम परीक्षा रद्द कराने के लिए पैसा देकर धरना प्रदर्शन भी करा देते हैं।
यह भी पढ़ें - JE/AE परीक्षा प्रकरण में S.I.T. ने की चौथी गिरफ्तारी