Uttarnari header

देहरादून : 3 लाख की अवैध स्मैक के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है, जहां रायवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 03 लाख रुपए अनुमानित कीमत की 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्तगणों(01 महिला 01 पुरूष) को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-18/23, धारा 8/21- एनडीपीएस एक्ट बनाम शकील व मु0अ0सं0-19/23,धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम नाजरा* पंजीकृत किया गया है। 


गिरफ्तारशुदा  अभियुक्तगण

01- शकिल अहमद पुत्र शागीर हसन निवासी मौ0 गिनोरी सिरसी थाना मैनाठेर जिला संभल उ0प्र0 उम्र 41 वर्ष - कुल 18 ग्राम स्मैक

02- नाजरा पत्नी शकिल अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष - कुल 12 ग्राम स्मैक

अभियुक्तगणों से बरामद माल

1- स्मैक कुल 30 ग्राम

यह भी पढ़ें - UKPSC की AE/JE पेपर लीक में 9 के खिलाफ दर्ज हुआ नामजद मुकदमा


Comments