Uttarnari header

uttarnari

नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे पर आ गया हाथी, कांवड़ियों में मची अफरा-तफरी

उत्तर नारी डेस्क


लगातार हाथियों का शहरी क्षेत्र में आने का क्रम जारी है। आये दिन हाथी शहरी इलाक़े में घुस कर उत्पाद मचाते नज़र आते है। इस बार भी बीते शुक्रवार नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे पर देर रात हाथी आ धमका। जिससे कांवड़ यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि तिरछे पुल के पास झुंड से बिछड़ कर एक हाथी शोर और लाइटिंग की वजह हाईवे की ओर आ गया। उसकी वजह से कुछ देर आवागमन बाधित रहा। फिलहाल किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, सड़क पर आए हाथी को देख लोगों ने इसकी सूचना श्यामपुर वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौड़ को दी। जिसके बाद वनविभाग की टीम ने हाथी को हाईवे से जंगल की ओर भगा दिया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पांच बजे से ही नहर पटरी को कांवड़ियों के लिए बंद कर दिया गया था। फिर कांवड़ियों को हाईवे से भेजा गया।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात


Comments