Uttarnari header

uttarnari

हाथी ने युवक को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट

उत्तर नारी डेस्क


हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में अब ख़बर नीलकंठ मोटर मार्ग पर पटना वाटरफॉल के निकट की है। जहां हाथी ने एक अज्ञात युवक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया है। यही नहीं हाथी ने एक कार और झोपड़ी नुमा अस्थाई दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

लक्ष्मण थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि नीलकंठ मोटर मार्ग पर पटना वाटरफॉल के निकट हाथी ने एक युवक को पटक कर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक हाथी एक कार और झोपड़ीनुमा अस्थाई दुकान को क्षतिग्रस्त कर जंगल की ओर निकल गया। पुलिस ने तत्काल मृतक के शव को कब्जे में लिया। आसपास में मृतक की पहचान करने के प्रयास किए। मगर मृतक की पहचान नहीं हो सकी। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुसाई ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान करने के प्रयास में भी पुलिस जुट गई है। घटना की जानकारी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन को भी दी गई है। 

घटना के वक्त हाथी को देख नीलकंठ जाने वाले वाहनों के पहिए भी थम गए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने गरुड़चट्टी पर ही कुछ देर के लिए वाहनों को रोक दिया। बता दें कि यह हाथी के द्वारा युवक को मौत के घाट उतारने की यह पहली घटना नहीं है। इस प्रकार की घटना पहले भी कई बार क्षेत्र में हो चुकी है। कई बार हाथी रिहायशी इलाके में भी घुसा है। जिससे लोगों के अंदर डर का माहौल है। 

यह भी पढ़ें - UKPSC की AE/JE पेपर लीक में 9 के खिलाफ दर्ज हुआ नामजद मुकदमा

Comments