Uttarnari header

uttarnari

हल्द्वानी : CM धामी ने बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के भवन का किया शिलान्यास

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय में गौलापार हल्द्वानी में बनने जा रहे बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं एक अधिवक्ता होने के नाते उन्हें बार काउंसिल के प्रदेश कार्यालय के भवन का शिलान्यास करने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने बार काउंसिल के चेयरमैन समेत सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि काउंसिल के भवन का भविष्य की जरूरतों की दृष्टि से बेहतर ढंग से निर्माण किया जाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस भवन के बनने के बाद हाईकोर्ट व अन्य कार्यों से आने वाले अधिवक्ताओं के लिये सुविधा होगी। इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के वाइस चेयरमैन राव मुनफैत अली, वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र पुण्डीर, चंद्र शेखर तिवारी, योगेन्द्र तोमर, सुखपाल सिंह, अनिल पंडित आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - पटवारी/लेखपाल पेपर लीक मामले में SIT के हत्थे चढ़े 2 और आरोपी



Comments