Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में पहुँचे डॉ. हरक सिंह रावत

उत्तर नारी डेस्क


बीते गुरुवार को हरिद्वार के जयराम आश्रम में उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित होकर युवाओं को अपने अनुभव साझा किये। वहीं, प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र में वरिष्ठ पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ हरक सिंह रावत पहुंचे। जहाँ डॉ हरक सिंह रावत को अपने बीच पाकर युवा कांग्रेसियों में अत्यधिक जोश देखने को मिला। साथ ही युवाओं ने बड़ी उत्साह और हरिद्वार का सांसद कैसा हो डॉ हरक सिंह रावत जैसा हो नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। 

बता दें, इस दौरान डॉ हरक सिंह रावत ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वह प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों जैसे अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले, पेपर लीक, महंगाई, बेरोजगारी को जमकर उठाएं और संघर्ष करें। लोगों से संवाद बनाए, उनके सुख-दुख में शामिल हो तो निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में परिवर्तन की लहर देखने को मिलेगी और कांग्रेस हर चुनाव में विजय परचम लहराएगी। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने जिस तरह से देश ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा पूरी करी है, हर वर्ग प्रदेश जाति के लोगों से उनकी समस्याओं को सड़कों पर सुना। उस से प्रेरणा लेकर हर युवा को संघर्ष करना है और भाजपा की कुरीतियों को जनता के बीच जोर शोर से ले जाना है। इस अवसर पर सभी जिलों के युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय प्रभारी आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें - "मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि" का CM धामी ने किया शुभारम्भ


Comments