Uttarnari header

uttarnari

स्कूल जाते समय ट्राले की चपेट में आकर मासूम बच्ची की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, सोमवार सुबह करीब 8 बजे हाईवे पर ट्राले की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार, नेहा जोशी पुत्री रमेश जोशी निवासी ग्राम पचपकरिया अपनी मां हरु देवी के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी। इस दौरान स्कूटी टनकपुर से खटीमा की ओर जा रहे ट्राला संख्या जीजे 12- बीडब्लू 1523 से चपेट में आ गई। जहां हादसे में नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया गया है और शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें - देहरादून : बीच सड़क पर मिली एक माह की बच्ची, जांच में जुटी पुलिस


Comments