उत्तर नारी डेस्क
बेटियों और महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं इस कदर पैर पसार रही है कि आए दिन ऐसी घटनाएं के बारे में सुनना आम हो गया है। महिलाएं और लड़कियां घर में भी सुरक्षित नहीं है। पहले तो लड़कियों के घर से बाहर जाने में आपत्ति जताई जाती थी लेकिन अब तो घर के भीतर ही ऐसे मामले सुनने में आ रहे है जिससे रूह कांप उठ रही है। ऐसा ही एक मामला रामनगर से सामने आया है। जहाँ एक कलयुगी बाप ने बाप और बेटी के रिश्ते की मर्यादाओं को तार-तार कर डाला है। इस कलयुगी बाप ने अपनी बेटी को भी नहीं बख्शा और अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी की अस्मत लूट ली। पीड़िता की मां ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उनसे अपने पति पर अपनी ही बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल कराने की कवायद चल रही है।
पुलिस ने बताया कि, सोमवार को कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अपनी ही 12 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका पति बेटी से अकारण मारपीट करता है और उसकी गैरमौजूदगी में उसने बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट तथा मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पीड़िता का मेडिकल कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म