उत्तर नारी डेस्क
उक्त सम्बन्ध में पुलिस कप्तान पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुये प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुये दिनाँक 01.02.2023 को अभियुक्त उमेश सिंह को बौराड़ी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 419 भदवि व 66 (सी )66 (डी) आई.टी. एक्ट की बढ़ोतरी की गयी।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि व्हाट्सएप पर हम लोग आपस में मिलकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर क्रेडिट कार्ड में इंश्योरेंस का चार्ज लगने व उसे रोकने के बहाने से ओटीपी लेकर धोखाधड़ी कर विभिन्न कम्पनियों से ऑनलाईन सामान खरीदते हैं। साथ ही बताया कि उसके द्वारा ठगी हुयी रकम में से एक सोने की अँगूठी भी खरीदी गयी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 20 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार