Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : क्रिप्टो करेन्सी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 लाख से अधिक की ठगी

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 08.01.2023 को शिकायत कर्ता संचित अग्रवाल, निवासी न्यू मार्केट स्टेशन रोड़ कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने जनपद की साइबर सेल कोटद्वार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने क्रिप्टो करेन्सी में इन्वेस्टमेंट करने का झाँसा देकर ₹3,35,000/- की ठगी कर ली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्वेता चौबे द्वारा उक्त प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रभारी साइबर सेल कोटद्वार को उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों को क्रम में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹3,35,000/- की धनराशि शिकायत कर्ता के खाते में वापस करायी गयी जो उनके खाते में प्राप्त हो चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा साइबर अपराधों एवं साइबर ठगी से बचने के लिये जनपद के स्कूल, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनमानस को लगातार जागरूक किया जा रहा है। परन्तु कुछ लोग लालच के कारण साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। साइबर ठगी का शिकार हुये व्यक्तियों की शिकायत पर जनपद की साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस करायी जा रही है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आम जनमानस से अपीलः-

◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।

◆अंन्जान व्हट्अप, फेसबुक विडियों कॉल को रिसीव न करें।

◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।

◆ अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ऑफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।

◆ अन्जान QR Code स्कैन ना करें।

◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।

◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड की ज्योति बिष्ट का जर्मनी की प्रतिष्ठित फ्रेडरिक शिलर यूनिवर्सटी में हुआ चयन


Comments