Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : PG महाविद्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय जन्तु विज्ञान परिषद

उत्तर नारी डेस्क


डॉक्टर पीतांबर दत्त बडथ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में  नयी शिक्षा नीति के संदर्भ में बालक व बालिकाओ के उज्जवल भविष्य हेतु एक दिवसीय जन्तु विज्ञान परिषद का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ट प्रlध्यापक डॉ. कुशवाहा ने नयी शिक्षा नीति की महत्वा पर प्रकाश डाला आपने अपने उद्द्योधन में अनेक प्रकार के लाभ बताये और जैवविवधता पर भी प्रकाश डाला साथ ही साथ प्रकृति एवं वन्य जीवो की महत्वा भी बताई। उन्होंने बहुत ही सुंदर शब्दों में अपनी छोटी सी कविता के माध्यम से एक बहुत बड़ा संदेश समाज के सामने रखा। परिषद में उक्त अन्य वक्ताओ में डॉ. आदेश, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. स्मिता तिवारी, डॉ. अंजु थपलियाल, डॉ. मोहन कुकरेती ने अपने - अपने वक्तव्य से उपस्थित छात्र- छात्राओ का प्रोत्साहन बढाया।

यह आयोजन मुख्यतः दो भागो में बांटा गयाI पहले चरण में नई शिक्षा नीति के संदर्भ में उसकी महत्ता एवं विशेषता पर प्रकाश डालने हेतु अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। छात्राओं में आँचल ध्यानी, सेजल नेगी, ख़ुशी और छात्र में राहुल एवं अजय द्वारा अपने विचार रखे गए दूसरे चरण में छात्र एवं छात्राओं द्वारा पोस्टर लगाए गए। प्रतिभागी, मीनाक्षी, राजन, राहुल बडथ्वाल प्रियंका राणा, गुंजन, अजय द्वारा पोस्टर को दर्शाया गया।

कार्यक्रम का संचालन जंतु विज्ञान की अध्यापिका डॉ. स्मिता तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नई शिक्षा निति के संदर्भ में अपने विचार उक्त करते हुए बच्चो का प्रोत्साहन बढाया। बड़ी संख्या में उपस्थित होकर छात्र/छात्राओ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं, महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षिका प्रोफेसर जानकी पवांर ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाए दी।

यह भी पढ़ें - बेकाबू कार ने बारातियों को रौंदा, एक की मौके पर मौत


Comments