Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : जहरखुरानी से बचाव हेतु पुलिस चला रही जागरूकता अभियान

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद में हो रही अपराधिक घटनाओं/रोडवेज बसों में आमजन से हो रही जहरखुरानी जैसी घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम बीते दिन 3 फरवरी को रोडवेज की बसों में थाना कोटद्वार में नियुक्त उपनिरीक्षक प्रधुमन नेगी व उपनिरीक्षक मेहराजुदीन द्वारा कोटद्वार रोडवेज डिपो स्टाफ की उपस्थिति में रोडवेज की बसों में हो रही जहरखुरानी की घटनाओं को रोकने हेतु गोष्ठी करने के साथ-साथ जागरूक किया गया। 

सभी बस चालकों/परिचालकों से अपील की गई कि वह अपनी बसों में सवारियों को बैठाने के पश्चात उनको जहरखुरानी घटनाओं से जागरूक करें। साथ ही वाहन चालकों से आग्रह किया गया कि वह अपनी बसों को निर्धारित स्थानों पर ही रुकवायें। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना होने पाए। रोडवेज सहायक महाप्रबंधक कोटद्वार द्वारा सभी रोडवेज़ चालक/परिचालक को उक्त विषय पर पत्र भी जारी किया जा रहा है। वर्तमान समय में रोडवेज़ कोटद्वार डिपो से कुल 48 बस संचालित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें - श्रीकांत राठौर बने भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चे के जिलाध्यक्ष 

Comments