Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गेप्स के तत्वावधान में स्कूली छात्र-छात्राओं को वितरण की गई स्कूल ड्रेस

उत्तर नारी डेस्क

ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति गेप्स के तत्वावधान में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पदम पुर सुखरो में स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के बतौर गेप्स के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कल्पना तिवारी, वन पर्यावरण के प्रधान संपादक कमल विष्ट,ए वी एन न्यूज संवादाता मनोज नोडियाल एवम् गेप्स के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से  मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवम् स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि एवम् संस्था के पदाधिकारियों द्वारा 12 निर्धन बच्चो को स्कूली ड्रेस भेंट किए गए। इस अवसर पर कंडवाल ने कहा कि मानवता के हित में अनेक हाथो को आगे आना चाहिए। किसी की मदद से बढ़कर कोई पुण्य नहीं और किसी को दुखाने से बढ़कर कोई पाप नहीं है। साथ ही कहा कि जब हमने संगठन का गठन किया था तब न गांव में अख़बार आते थे, न कैमरे थे और न गांव में प्रकाश ही था। हमने अपनी माता से प्रेरणा लेकर सामाजिक हित चिंतन के कार्य प्रारम्भ किए। 

आज शिक्षा के साथ ज्ञान भी दिया जाना आश्यक है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, कोषाध्यक्ष मनमोहन काला, महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह, संगठन मंत्री नन्दन सिंह, सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती रेखा ध्यानी, अनुराग कंडवाल, वन पर्यावरण के प्रधान संपादक कमल विष्ट, ए वी एन न्यूज के संवाददाता मनोज नौडियाल, श्रीमती गरिमा रावत, राकेश लखेड़ा, उमा रावत, प्रिय सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका श्रीमती गरिमा रावत  ने किया। प्रधानाचार्य कल्पना तिवारी ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। 

यह भी पढ़ें - बाबा केदार के दर पर प्लास्टिक पर बैन, कागज के दोने में मिलेगा प्रसाद


Comments