Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : श्री सिद्धबली धाम के पास अचानक आ धमका हाथियों का झुंड

उत्तर नारी डेस्क

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब शाम ढलते ही हाथियों का झुंड राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर आ धमका। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की हाथियों के झुंड को देखकर सांसें थम गई। वहीं, कुछ लोग गाड़ियों से बाहर आकर हाथियों के झुंड का वीडियो भी बना रहे थे। 

बता दें, ये घटना बीते बुधवार 15 फरवरी शाम 6 बजे के आसपास की है। हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही मौके पर वनकर्मियों को भेजा गया। फिर उन्होंने पटाखे फोड़कर और हवाई फायरिंग कर हाथियों के झुंड को हाईवे से नीचे खोह नदी की ओर खदेड़ा। जिसके बाद यातायात सुचारू किया। वहीं, कोटद्वार रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि मौसम में बदलाव हो रहा है। धीरे धीरे गर्मी शुरू होने लगी है। इस वजह से हाथियों का झुंड इन दिनों खोह नदी के आस-पास चहलकदमी कर रहा है। साथ ही उन्होंने हाथियों की आवाजाही के दौरान हाईवे पर आवाजाही करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि हाथी दिखने पर तुरंत वाहनों को रोक देना चाहिए। 

बता दें, सिद्धबली मंदिर के सामने तिलवाढांग फारेस्ट चेक पोस्ट के पास से हाथियों का नदी में जाने का पारंपरिक रास्ता है। कोटद्वार क्षेत्र से कार्बेट और राजाजी पार्क सटे हैं। हाथी यहां से आते जाते रहते हैं। इसके अलावा खोह नदी हाथियों के पानी पीने का पसंदीदा स्थल है। ऐसे में लोगों को खोह नदी के तट पर और कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे पर संभलकर आवाजाही करने की जरूरत है

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बीड़ी जलाने के कारण एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह झुलसे


Comments