उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार क्षेत्र के मंदिरों में शिवरात्रि पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहा। जहां भक्तों ने शिवरात्रि के शुभ अवसर पर जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, पूरे क्षेत्र में शिव मंदिरों में सुबह से ही माहौल भक्तिमय रहा। इसी क्रम में कोटद्वार स्तिथ घराट शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जाकर जलाभिषेक किया और लोगों ने शिव मंदिरों में धूप, दीप, बेलपत्र आदि के साथ विशेष पूजा-अर्चना की। वहीं शाम को मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कोटद्वार के सिद्धपीठ सिद्धबली मंदिर, सिद्धपीठ सुखरो देवी मंदिर, फलाहारीबाबा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बालाजी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, गीता भवन मंदिर, घराट स्थित शिव मंदिर, सिंदूरा देवी मंदिर, भैरव मंदिर, समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
कहते हैं कि महाशिवरात्रि में किसी भी प्रहर अगर भोले बाबा की आराधना की जाए, तो मां पार्वती और भोले त्रिपुरारी दिल खोलकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। महाशिवरात्रि पर पूरे मन से शिव की आराधना करने से मनोकामना पूरी होती है। महाशिवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है। माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि को भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : UKPSC अभियोजन अधिकारी परीक्षा में मानसी शर्मा ने हासिल की तीसरी रैंक