उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना का संज्ञान लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने के साथ साथ अभियुक्तों द्वारा राज्य के अलग-अलग जगह रूड़की, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार व अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश आदि में एटीएम बदलकर रूपये निकालने की घटनायें की है, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी- सुरागरसी कर दिनाँक 18.02.2023 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त (1) दीपक (उम्र-23 वर्ष ) पुत्र रमेश, निवासी-बहोतवाला, थाना-जिन्द सदर, जिला- जिन्द हरियाणा। (2) संदीप (उम्र-25 वर्ष ) कुमार पुत्र नफे सिंह, निवासी- बहोतवाला, थाना-जिन्द सदर, जिला- जिन्द हरियाणा को बालासौड तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।
अन्य अपराध
थाना डोईवाला मे वादी असित कुमार प्रतिहार थाना डोईवाला पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि थाना डोईवाला के पास एसबीआई एटीएम से दिनांक 15.02.23 को एटीएम से पैसे निकालने गया था जहां पर अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम की अदला बदली कर उसके एटीएम का उपयोग कर ₹81400 का आहरण किया गया है। रिपोर्ट पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-52/2023, धारा-420 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : वीडियो बनाने के लिए गंगा में कूदा छात्र, हुआ लापता