Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : UKD ने भर्ती घोटालों के संबंध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में बीते दिन गुरुवार को भर्ती घोटालों के विरोध में युवाओं का भारी आक्रोश देखने को मिला। भारी तादाद में देहरादून पहुंचे युवाओं ने गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन किया व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, आज बेरोजगार संघ ने पूर्ण उत्तराखण्ड बंद करने का आह्वान किया। ऐसे में उत्तराखण्ड क्रांति दल ने युवाओं के साथ खड़े होकर उनके हक के लिए आवाज उठाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि गत वर्षो से लगातार भर्ती घोटाले, पेपर लीक घोटाला, नियुक्तियों में खुले आम उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार चरम शिखर पर पहुंच गए हैं। अपराध बढ रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था के संचालन में वर्तमान राज्य सरकार फेल हो चुकी है।

गत दिवस देहरादून में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सत्याग्रही छात्र, युवा भर्ती व घोटाले बाजों के विरूद्ध सी०बी०आई० जांच की मांग तथा नकलरोधी कानून को लागू कर उत्तराखण्ड में विभिन्न भर्तियों को आरंभ करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे। राज्य सरकार ने उनकी मांग को मानने के बजाय बेरोजगारों, छात्रों पर निमर्मता बरसाकर उनको लहुलुहान कर दिया।

दूसरी ओर घोटाले बाज राजनेताओं, बडे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उनको संरक्षण दिया गया है। उन नेताओं में कई आज भी मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण विभाग में कार्य कर रहे है। इनमें कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष और सचिवालय में कई वरिष्ठ अधिकारी सम्मलित है।

उत्तराखण्ड क्रांति दल ने पूर्व में भी इन भ्रष्ट राजनेताओं व अधिकारियों के खिलाफ सी०बी०आई० की जांच की मांग लेकर एक महिने से धरना, अनशन, प्रदर्शन आदि आंदोलन किया, परन्तु राज्य सरकार ने इसे पूर्ण रूप से अनसुना कर दिया। अतः मान्यवर आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस पूर्ण भ्रष्ट, असक्षम, अलोकतानि सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाये। 

यह भी पढ़ें - CM धामी ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता के संबंध में अध्यादेश को प्रदान किया अनुमोदन


Comments