उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। अचानक हो रहे मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी जुखाम और सर दर्द के मरीजों में इजाफा हो रहा है। जिससे लोग लगातार बीमार पड़ने लगे हैं। बेस अस्पताल कोटद्वार में भी सुबह से मरीजों की भीड़ लगी पड़ी है। मरीज लाइन लगा कर चिकित्सकों से स्वास्थ्य की जांच करा रहे हैं। अस्पताल से मिले आकड़ों के अनुसार ओपीडी में प्रतिदिन 60 से 70 लोग वायरल बुखार की शिकायत को लेकर फिजीशियन के पास पहुंच रहे हैं। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण ओपीडी में चिकित्सकों के केबिन के बाहर मरीजों की भीड़ लगी हुई है।
बता दें बीते दिनों शीतलहर और फिर चटक धूप से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। इन दिनों बदलता मौसम स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। खानपान और रहन-सहन में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। जुकाम, बुखार, सिर दर्द, आंखों में जलन, जैसी बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। वहीं, इस संबंध में बेस अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. जेसी ध्यानी ने बताया कि बदलते मौसम में जो लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं उन्हें वायरल फीवर हो रहा है। इसके लिए लोगों को ठंड के बचाव के उपाय बंद नहीं करना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि पूरी तरह से गर्मी आने के बाद ही गर्मियों के कपड़ों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा गुनगुने पानी का सेवन करते हुए घर पर हल्की व्यायाम जारी रखें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में अग्निवीर भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा