Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने चोरी के माल को खरीदने वाले सुनार को UP से किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 03.10.2022 को प्रोफेसर दीपक कुमार द्वारा अपने घर में चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-76/2022, धारा- 457/380 भा.द.वि. अभियोग पंजीकृत कराया गया था| जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल के सुपुर्द की गई। इसी प्रकार दिनाँक 15.01.2023 को लेफ्टिनेन्ट कर्नल गुंजन पाठक, निवासी वार्डन अलकनन्दा गर्ल्स हॉस्टल, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा भी कोतवाली श्रीनगर मु0अ0सं0-05/2023, धारा- 454/380 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियोग उपरोक्त के अभियुक्त आरिफ को दिनांक 15.02.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसके द्वारा गर्ल्स हॉस्टल में कारपेंटर का काम किया गया था,  तत्समय गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया था कि उसने इसी घटनास्थल के पास श्रीनगर में दीपक कुमार के यहां भी चोरी की गयी थी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने वादी दीपक कुमार के घर पर हुई चोरी के सम्बन्ध में  प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण, रवि सैनी प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी|

विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान अभियुक्त आरिफ को मा.न्यायालय के आदेश से 03 दिवस के पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जिस ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा पूर्व में प्रोफेसर दीपक कुमार के यंहा चोरी किये गए माल को छुटमलपुर सहारनपुर में अपने रिश्तेदार सुनार मोहम्मद कासिम को बेच दिया है 

गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से मोहम्मद कासिम को छुटमलपुर सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

➡️मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद जमीर अहमद, निवासी-मदीना मस्जिद के सामने मुस्लिम कॉलोनी छुटमलपुर, थाना फतेहपुर जिला, सहारनपुर उत्तर प्रदेश।

↔️मोहम्मद आरिफ पुत्र मुरसलीन, निवासी-गंदे बड़ा, थाना-फतेहपुर सहारनपुर।

 (पीसीआर पर लिया गया था)

पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0स0-76/ 22 धारा-457/457 भा0द0वि0।  

बरामद मालः-

1. एक मंगलसूत्र पीली धातु 

2. दो बाली पीली धातु 

3. एक अंगूठी पीली धातु 

4. 6 सिक्के सफेद धातु

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पैर फिसलने से गंगा नदी में डूबे 2 नाबालिग बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


Comments