उत्तर नारी डेस्क
जनपद पुलिस द्वारा थाना श्रीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-11/2023,अन्तर्गत धारा- 457/380 भा.द.वि. में संलिप्त अभियुक्त अभियुक्त मौ0 फरमान (उम्र-22 वर्ष) पुत्र स्व0 इरफान, निवासी-फूल बाग बढ़ापुर, जिला-बिजनौर (उ0प्र0) हाल किरायेदार जहूर अहमद, गंगानाली श्रीकोट श्रीनगर पौडी गढवाल को चोरी केिये गये माल सहित दिनांक 21.02023 को बढ़ापुर (उ0प्र0) से 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन बहाली की हल्द्वानी महारैली हेतु चला जागरूकता अभियान