Uttarnari header

uttarnari

गन्ना किसान संस्थान ने ग्राम रूद्रपुर सानी बी में गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 

गन्ना किसान संस्थान ने ग्राम रूद्रपुर सानी में गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। मंगलवार को काशीपुर गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार ने लाल सड़न रोग के नुकसान की वजह से सीओ 0238 के स्थान पर नवीन प्रजातियों सीओएल के 14201,PB95,96 सीओएस 13235, सीओ 15023, सीओ पंत 12221, सीओ पंत 12226 की बुवाई करने का सुझाव दिया। डॉ. संजय कुमार ने लाल सड़न व पोका बोइंग, गन्ना का कीटो से बचाव के प्रबंधन पर कृषकों को जानकारी दी। गन्ना सुपरवाइजर प्रताप सिंह, विशाल सेतिया, विपिन कुमार, रवि शंकर कांडपाल, मदन लाल कालरा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने श्रीदेव सुमन विवि के कैंपस में 2519 लाख रुपये की लागत से होने वाले कार्यो का किया शिलान्यास


Comments