उत्तर नारी डेस्क
शिक्षा के प्रति लोगों का जुड़ाव अब दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के हरिद्वार जिले के रुड़की में एक दुल्हन ने शिक्षा के प्रति जागरुकता की नजीर पेश की है, जहां बीते शुक्रवार को शादी के मंडप से एक दुल्हन विदा होने के बाद ससुराल जाने की जगह सीधे अपने कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंच गयी। दूल्हन शादी का लिबास पहने हुई थी, तो उसे देख सब हैरान रह गए। हर कोई दुल्हन के इस फैसले की तारीफ करता दिखा। साथ ही ससुरावालों ने भी उसका हौसला बढ़ाया। परीक्षा देने के बाद दुल्हन की धूमधाम से विदाई की गई।
बता दें, लक्सर तहसील की पथरी बस्ती निवासी अंजलि नौटियाल पुत्री राजेश नौटियाल की बृहस्पतिवार यानि 9 फरवरी की रात को रामनगर से बारात आई, पूरे रस्मों रिवाज के साथ उसकी शादी आशुतोष के साथ हुई। जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसकी विदाई होने थी, लेकिन अंजलि को बीकॉम का एग्जाम भी देना था। ऐसे में अंजलि ने ससुराल वालों से परीक्षा देने की इच्छा जताई, ऐसे में ससुराल वाले ये सुनकर बेहद प्रसन्न हुए। उन्होंने अंजलि के फैसले का स्वागत किया और उसे परीक्षा देने जाने को कहा। फिर क्या था शादी के लाल जोड़ों और हाथों में मेंहदी लगी अंजलि सरपट अपने गर्ग पीजी कॉलेज की ओर भागी। इस दौरान सबसे अच्छी बात यहां यह रही कि अंजलि को दूल्हा आशुतोष खुद अपनी गाड़ी में लेकर उसे कॉलेज छोड़ने पहुंचा। जहां अंजलि ने कॉमर्स का पेपर दिया। इस बीच दूल्हा कॉलेज के बाहर दुल्हन का इंतजार करता रहा। जब परीक्षा खत्म होने के बाद दुल्हन बाहर आई, तो दूल्हे के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिली। वहीं, अंजलि ने कहा कि शादी जरूरी है, लेकिन अपने भविष्य के लिए परीक्षा भी जरूरी है। मुझे खुशी है कि मेरे इस फैसले में सभी ने मेरा साथ दिया।
यह भी पढ़ें - क्रीड़ा-सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे CM धामी, महत्वपूर्ण घोषणाएं की