उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की दो होनहार बेटियां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन में अपना दम दिखाएंगी। आपको बता दें, दून निवासी स्नेह राणा और उत्तरकाशी निवासी मानसी जोशी को गुजरात ने धनवर्षा करते हुए अपने खेमे में शामिल किया है। जहां गुजरात ने ऑल राउंडर स्नेह राणा पर 75 लाख और मध्यम तेज गेंदबाज, बल्लेबाज मानसी जोशी को 30 लाख रुपये में खरीदा है। उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा, स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
ये है गुजरात जायंट्स का पूरा स्क्वाड
जिसमे एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, शब्बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील शामिल है।
यह भी पढ़ें - प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म