Uttarnari header

uttarnari

परीक्षा के तनाव में आकर 5वीं के छात्र ने मौत को लगाया गले

उत्तर नारी डेस्क 

परीक्षा के दबाव के बीच पांचवीं के एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया। महज 13 साल के बेटे को फांसी पर लटका देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं, परिजनों को एक उम्मीद थी की उनके बच्चे की जान बच जाएगी, जिसके चलते आनन-फानन में परिजन छात्र को रानीपुर झाल स्थित भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, ये घटना हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर-गोविंदपुर से सामने आई है। यहां रहने वाले दिलशाद का बेटा अदनान स्थानीय दुर्ना दीक्षा पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता था। वहीं, पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अदनाद की परीक्षाएं शुरू होने वाली थी, इस कारण वह कई दिन से तनाव में चल रहा था। शायद इसी कारण से उसने मौत को गले लगा लिया। 

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्र का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मायानगरी मुंबई में दिखेगी उत्तराखण्ड की संस्कृति, 22 मार्च से शुरू होगा “कौथिग”


Comments