उत्तर नारी डेस्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते बुधवार यानी 1 फरवरी 2023 को संसद में पांचवां बजट पेश किया। जहां बजट में अलग-अलग सेक्टरों को लेकर कई ऐलान किए गए हैं। जिसमें केंद्र की मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। जी हाँ, आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाते हुए आम बजट में इसके लिए दो लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसके तहत अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त राशन की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। अब इससे उत्तराखण्ड के करीब साढ़े 13 अंत्योदय कार्ड धारकों को भी लाभ होगा। इसके साथ ही इस योजना से कार्ड धारकों के 61 लाख 94 हजार पात्र व्यक्तियों को अगले एक साल तक मुफ्त राशन की आपूर्ति होती रहेगी।
निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि अमृत काल में ‘सप्तर्षि’ की तरह हमारी भी सात प्राथमिकताएं हैं। इस बार के बजट में पर्यटन पर जोर दिया गया है। बजट में युवाओं की ट्रेनिंग पर भी ज्यादा जोर दिया गया है। साथ ही कहा कि ‘हमारा फोकस ग्रीन ग्रोथ पर है। वहीं आयकर स्लैब में बदलाव को वित्तमंत्री ने कहा कि काफी लंबे समय बाद टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है। इससे मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के राहुल जोशी ने UPSC की परीक्षा में देशभर में हासिल किया 17वां स्थान