Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : भगत सिंह कोश्यारी ने किया राजनीति से सन्यास का ऐलान

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड से एक बड़ी ख़बर समाने आई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सक्रिय राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया है। ये जानकारी उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब में  "प्रेस से मिलिए" कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। 

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित "प्रेस से मिलिए" कार्यक्रम में पहुंचे और पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी से पत्रकारों ने भाजपा की सदस्यता लेने को लेकर सवाल किया। जिसका कोश्यारी ने जवाब दिया कि फिलहाल मेरा किसी पार्टी से नाता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सक्रिय राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में रहते पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया। इसके साथ ही राज्य सभा और लोकसभा जाने का अवसर दिया।

भगत सिंह कोश्यारी का जन्म 17 जून 1942 को उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले स्थित चेताबागड़ गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रराम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा में पूरी की और उसके बाद उन्होंने आगरा यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी साहित्य में आचार्य की उपाधि प्राप्त की। वे उत्तराखण्ड राज्य के द्वितीय सफल मुख्यमंत्री तथा उत्तराखण्ड विधानसभा में 2002 से 2007 तक विपक्ष के शीर्ष नेता रह चुके हैं। भगत सिंह कोश्यारी को 31 अगस्त 2019 में महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उससे पहले कोश्यारी नैनीताल के सांसद भी रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें - दुकान में बिस्किट और चिप्स लेने गए छात्र पर दुकानदार ने माउजर से किया फायर


Comments