उत्तर नारी डेस्क
युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। आपको बता दें, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के आधार पर 2293 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है। वहीं, लोक सेवा आयोग के सचिव की ओर से सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अभिलेख सत्यापन के बाद इन अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम और कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे।
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या 42 / 30अ0 से०च०आ० / 2021 दिनांक 28 दिसम्बर 2021 द्वारा विज्ञापित उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी.ए.सी. / आईआर.बी. (पुरुष) / फायरमैन (अग्निशामक) (पुरुष / महिला) परीक्षा – 2021 के अन्तर्गत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से अभिलेख सत्यापन सूची के लिए अभ्यर्थियों को निम्नवत् शार्टलिस्ट किया गया है।