Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी एकता बिष्ट ने रचा इतिहास, एक ही मैच में झटके 8 विकेट

उत्तर नारी डेस्क


भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़े मुकाबले जिताने वाली अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट ने महिला जोनल वनडे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, सेंट्रल जोन की तरफ से एकता बिष्ट ने एक ही मैच में 8 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले। नोर्थ-ईस्ट जोन की पूरी टीम केवल 42 रन पर ऑल आउट हो गई। इस उपलब्धि पर जहां क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है वही इन्होने प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है।

बता दें, बचपन में प्लास्टिक की गेंद से क्रिकेट खेल कर अपना सफर शुरू करने वाली एकता बिष्ट वर्तमान में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं। एकता एक स्पिन गेंदबाज है। वहीं उन्होंने साल 2017 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था और 5 विकेट झटके थे। वहीं, साल 2022-2023 सीजन में भी एकता बिष्ट ने रेलवे को छोड़ उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के लिaए खेलना शुरू किया। एकता को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने टीम की कमान भी सौंपी। 

यह भी पढ़ें - उदयपुर सिटी एक्सप्रेस के इंजन में फंसकर आवारा सांड की मौत


Comments