उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में देवभूमि का परचम लहरा रही हैं। अब पहाड़ की गरिमा जोशी ने उत्तराखण्ड युवा कल्याण, प्रारद एवं खेल उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2023 में दो स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस ख़बर ने हर किसी को खुश कर दिया है। वहीं, बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें, गरिमा जोशी अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के छतगुल्ला गांव निवासी है। विगत 21 व 22 फरवरी 2023 को दिव्यांग वर्ग की पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गरिमा जोशी ने दो स्वर्ण पदक जीते है। यही नहीं गरिमा जोशी इससे पहले भी शानदार प्रदर्शन कर कई मेडल अपने नाम कर चुकी है।
यह भी पढ़ें - विदेश में पहाड़ी स्वाद, उत्तराखण्ड के संजय ने कनाडा में खोला खासपट्टी रेस्टोरेंट