उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड सरकार ने स्कूलों में कार्यरत भोजन माताओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जहां सरकार भोजन माताओं को सम्मान राशि देने का प्रस्ताव शासन को भेज रही है। जिससे हर साल 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होने वालीं औसतन 600 भोजन माताओं को 10 से 25 हजार की सम्मान राशि दी जाएगी। इसके लिए पांच करोड़ का कॉरपस फंड बनाया जाएगा। वहीं उन्हें सामाजिक सुरक्षा के दायरे में भी लाने का प्रस्ताव है।
आपको बता दें, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तहत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सेवानिवृत्त होने पर महिला कल्याण कोष से 30 हजार की धनराशि दी जाती है। जबकि सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने वाली भोजन माताओं के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कुछ नहीं मिलता। सरकार की ओर से अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तर्ज पर अब भोजन माताओं को भी सम्मान राशि देने की तैयारी है। विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। जो शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव दो तरह का है। पहले प्रस्ताव में कहा गया है कि भोजन माताओं से हर महीने 144 रुपये अंशदान लिया जाए या फिर सरकार की ओर से इसे जमा किया जाए, ऐसा करने से सेवा से हटने पर उन्हें 8654 से लेकर 51923 की धनराशि मिलेगी। जबकि 60 साल में सेवानिवृत्त होने पर उन्हें 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की धनराशि दी जाएगी।
प्रदेश में भोजन माताओं को अभी हर महीने तीन हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इसमें 900 रुपये केंद्र सरकार की ओर से एवं 2100 रुपये राज्य सरकार की ओर से दिया जाता है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 3000 रुपये मानदेय को बढ़ाकर 5000 किए जाने का केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महासम्मेलन में किया प्रतिभाग