उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में देवभूमि का परचम लहरा रही हैं। इसी क्रम में अब उत्तराखण्ड की शालिनी राणा ने नेशनल लेवल में स्कीइंग खेल में 400 मीटर व 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। इस खबर ने हर किसी को खुश कर दिया है। आपको बता दें कि देहरादून की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा शालिनी राणा ने जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो सिल्वर मेडल अपने नाम किये है।
गौरतलब है कि शालिनी देहरादून में एसजीआरआर में अभी 12 की छात्रा हैं और मूल रूप से टिहरी गढ़वाल प्रतापनगर के चौंधार गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता राम सिंह राणा सेना से रिटायर्ड हैं। शालिनी की माता का नाम सरिता राणा है। शालिनी अब आगामी मार्च में इटली में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं।
यह भी पढ़ें - शराब की खाली बोतल करें वापिस और पाएं इतने का रिफंड, पढ़ें पूरी जानकारी