Uttarnari header

uttarnari

16 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर नारी डेस्क


नैनीताल से एक दुखद ख़बर सामने आयी है। जहां ज्योलीकोट के समीपवर्ती ग्राम चोपड़ा में आज मंगलवार सुबह एक 16 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी अनुसार, चोपड़ा निवासी चंदन सिंह जीना की बेटी हर्षिता रोज की तरह ही घर में अलग कमरे में सोई हुई थी। मंगलवार सुबह जब वो काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों के दरवाजा खटखटाया गया जब कोई उत्तर नहीं मिला। तो परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो हर्षिता छत की बल्ली में फंदा बनाकर लटकी हुई थी। 

परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिस पर थानाध्यक्ष व महिला पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए कमरे की तलाशी, परिजनों से पूछताछ और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमास्टर्म के लिए भेजने की तैयारी की जा रह है। बताया जा रहा है कि मृत बालिका 11वीं कक्षा की छात्रा थी। 

यह भी पढ़ें - CM धामी ने अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का किया शुभारंभ, बोले- भूकम्प प्रदेश के लिये बहुत बड़ा खतरा


Comments