Uttarnari header

uttarnari

फैक्ट्री में खड़े ट्रक में अचानक से लगी आग, चालक झुलसा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज सुबह एक ऐसी घटना हुई, जिससे आसपास दहशत फैल गई। दरअसल, पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी के नजदीक अशोक लीलैंड कंपनी में खड़ा एक ट्रक अचानक से धू-धू कर जल उठा। इससे घटनास्‍थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इस घटना की जानकारी तत्‍काल अग्निशमन कार्यालय को दी गई। लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही कंपनी कर्मचारियों और ट्रक चालक ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। इस दौरान ट्रक चालक मामूली रूप से झुलस गया, जिसे फैक्ट्री के डिस्पेंसरी ले जाया गया। 

बता दें, अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि अशोक लीलैंड कंपनी में एक ट्रक के बोनट साइड में आग लग गई है। जिस पर उन्होंने बिना समय गंवाए एक दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा, लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले फैक्ट्री के फायर टेंडर की मदद से कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। ट्रक में आग लगने का कारण बैटरी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, आग बुझाने के दौरान चालक टेक चंद, निवासी बरेली मामूली रूप से झुलस गया। 

यह भी पढ़ें - एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस


Comments