Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने की विधानसभा क्षेत्रों में संचालित कार्यों की समीक्षा, जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में विधानसभा क्षेत्र थराली, कर्णप्रयाग, केदारनाथ, रूद्रप्रयाग, देवप्रयाग, यमकेश्वर, श्रीनगर, चौबट्टाखाल, नरेन्द्रनगर, पौड़ी, लैंसडाउन एवं रामनगर में संचालित कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। विधायकगणों द्वारा अपने क्षेत्रों की जिन जन-समस्याओं को रखा जा रहा है, अधिकारी उनको गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ समस्याओं का समाधान निकालें। दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक योजनाओं के रोस्टर बनाये जाएं व जिन समस्याओं का समाधान जल्दी हो सकता है, उन्हें शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि उनके द्वारा की गई घोषणाओं को पूर्ण करने में लेटलतीफी होने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए व सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रति शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा, शैलारानी रावत, भरत सिंह चौधरी, रेनू बिष्ट, राजकुमार पोरी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Comments