Uttarnari header

uttarnari

CS संधु ने खाद्य प्रसंस्करण संवर्धन रणनीति पर की बैठक

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ खाद्य प्रसंस्करण संवर्धन रणनीति पर बैठक करते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में छोटी-छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विभिन्न उत्पाद यातायात सुविधाओं के अभाव या के कारण समय से बाजार में नहीं पहुंच पाते, इससे कृषकों को नुकसान होता है, इसके लिए इस प्रकार की पॉलिसी तैयार की जाए जिससे खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े छोटे उद्योगों को अधिक वेटेज मिल सके। 

मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग को आवश्यकता का समेकन और कच्चे माल के लिए खरीददार उपलब्ध कराए जाने की दिशा पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर अधिक फोकस किया जाए ताकि रॉ मैटेरियल एक साथ एक जगह पर उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय एवं अपर सचिव रोहित मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने सौर ऊर्जा पर आधारित ‘पेरोवस्काइट सोसाइटी ऑफ इण्डिया मीट-2023’ में किया वर्चुअल प्रतिभाग


Comments