Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : पत्नी से झगड़े के कारण पति चढ़ा टंकी पर, किया हाईवोल्टेज ड्रामा

उत्तर नारी डेस्क 

आप सभी ने फिल्म शोले तो देखी ही होगी। जहां फिल्म में धर्मेंद्र हेमा मालिनी से शादी के लिए मौसी को मनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था। अब एक ऐसा ही मामला प्रदेश की राजधानी देहरादून से आया है पर यहां मौसी को मनाने के लिए नहीं बल्कि पत्नी से नाराज पति नशे में धुत होकर ओवरहेड टैंक (टंकी) पर चढ़ गया और घंटों हंगामा मचाया। इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया गया। लेकिन, जब नशा उतरा तो वह खुद नीचे आ गया और फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जलसंस्थान कर्मियों की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बता दें, मामला डालनवाला थाना के नालापानी इलाके का है। पुलिस पूछताछ के बाद पता चला कि शुक्रवार को पहले पत्नी से झगड़ा हुआ तो उसने शराब का पव्वा गटक लिया। फिर वो दोपहर करीब 12 बजे नालापानी में बने जल संस्थान के ओवरहैड टैंक पर चढ़ गया और उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। वह पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध होने का आरोप लगा रहा था। यहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। फिर पुलिस ने उस शख्स को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके साथ वो अपनी पत्नी के संबंध होने की बातें कह रहा था। पुलिस ने उस शख्स को भी डांट लगाई लेकिन फिर भी वीरू बन चुका शख्स टंकी पर ही चढ़ा रहा। करीब दो घंटे बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ कर्मी टंकी पर चढ़ने लगे, तब तक उसका नशा भी उतर गया। लिहाजा, वह खुद नीचे आने लगा। करीब तीन बजे टंकी के बाहर घेरा बनाए खड़ी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : CM धामी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की मुलाकात


Comments