Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी दिव्या ने राष्ट्रीय युवा संसद में अपने भाषण से जीता सभी का दिल

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़ के बच्चे अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। होली त्योहार के बीच देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी दिव्या नेगी का नाम हर जुबान पर है। पहाड़ी परिधान और धाकड़ अंदाज में उत्तराखण्ड की 23 वर्षीय दिव्या नेगी का राष्ट्रीय युवा संसद में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने भाषण में दिव्या ने भारत की पुरातन वसुधैव कुटुंबकम परंपरा पर विशेष रूप से जोर दिया। बताते चलें कि उन्होंने अपना भाषण ‘भारत में जी-20 का प्रतिनिधित्व: एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषय पर केंद्रित रखा और अपनी वाक पटुता से दर्शकों की खूब तालियां भी बटोरी। 

जानकारी के अनुसार, दिव्या नेगी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के जुवा पट्टी के सुनारगांव निवासी हैं। दिव्या की कक्षा आठ तक की पढ़ाई ग्रीन हिल पब्लिक स्कूल कांडीखाल टिहरी में हुई। इसके बाद स्नातक तक की शिक्षा श्रीगुरु रामराय देहरादून से हुई। इसके बाद उनका चयन गांधी फेलोशिप के लिए हो गया। इसके तहत वर्तमान में वो रुद्रपुर में नीति आयोग के तहत होने वाले विकास कार्यों पर काम कर रही हैं। दिव्या के पिता जगत सिंह नेगी एसबीआई से सेवानिवृत्त है और माता सुशीला देवी गृहणी है। वह अपने मूल गांव सुनारगांव में रहते हैं।

गौरतलब है कि दिव्या नेगी ने अपना भाषण ‘भारत में जी-20 का प्रतिनिधित्व: एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषय पर केंद्रित रखा और अपनी वाक पटुता से दर्शकों की खूब तालियां भी बटोरी। वहीं, राष्ट्रीय युवा संसद के लिए नेहरु युवा केंद्र ने तीन चरणों में ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई थी जिसमें पहले ब्लॉक, इसके बाद जिला और फिर प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता हुई थी। दिव्या ने ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था जिसके बाद दिव्या का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। एक मार्च को दिल्ली संसद भवन में राष्ट्रीय युवा संसद आयोजित हुआ था, जिसमें उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली दिव्या नेगी के अलावा देश के 28 अन्य प्रदेशों से भी वक्ता शामिल हुए थे। इस दौरान दिव्या नेगी ने पारम्परिक पहाड़ी परिधान पहनकर तीन मिनट का शानदार व्याख्यान ‘जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे भारत की भूमिका पर’ दिया था। 

संसद में दिव्या नेगी के भाषण देने के अंदाज ने उन्हें वायरल कर दिया है। दिव्या नेगी के भाषण देने के अंदाज से वह काफी परिपक्व नजर आई है, लेकिन क्या आप जानते है कि उन्हें कार्यक्रम से सिर्फ एक दिन पहले तीन विषय दिए गए थे। इसमें से उन्होंने ‘भारत में जी-20 का प्रतिनिधित्व: एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषय को चुना। वहीं, भाषण तैयार करने के लिए भी उन्हें कुछ घंटे का ही वक्त मिला था और इसके बाद भी सबको भाषण पसंद आया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : शिक्षिका ममता पुरोहित ने बढ़ाया देवभूमि का मान, मिला साराभाई राष्ट्रीय वैज्ञानिक शिक्षक पुरस्कार


Comments