उत्तर नारी डेस्क
किच्छा से एक खबर सामने आयी है। जहां नशे में धुत एक बेटे ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार से वार कर उनकी जान ले ली है। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदि था। शराब पी कर वह घर में आए दिन झगड़ा करता रहता था। बृहस्पतिवार की देर रात भी वह शराब पी कर घर में झगड़ा कर रहा था। इस बीच बीच बचाव करने आए पूर्व सैनिक पिता दीवान गिरी (58) पर आरोपी भजमन गिरी ने चाकू से हमला बोला दिया।
जो कि सीने में जाकर लगा और दीवान गिरी घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में किच्छा अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। हालांकि अभी परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है। वहीं, बेटे की शराब की लत पिता की जान ले लेगी, ऐसी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इस हादसे से परिवार सदमे में है। वहीं मृतक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।