उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में 4 दोस्तों ने अपने ही दोस्त की शराब के नशे में हत्या कर दी है। जानकारी अनुसार, देहरादून जिले के कोटी रोड छिबरौ क्षेत्र में टोंस नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए युवक को दोस्तों ने ही अधिक शराब पिलाकर नदी में धक्का दे दिया और आरोपियों ने युवक को पानी में डुबा दिया। इसके बाद शव को 100 मीटर आगे नदी में स्थित गहरे जल कुंड में फेंक दिया। स्वजन की तहरीर पर मृतक के चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपितों की धरपकड़ को पुलिस टीम गठित की गई। घटनास्थल की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित लगभग 15 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया। जिसके बाद पुलिस ने यशपाल हत्याकांड में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। फ़िलहाल हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि चारों आरोपित यशपाल के घनिष्ठ मित्र थे, जो सेलाकुई में एक ही फैक्ट्री में काम करते थे।
जांच में पता चला कि गिरफ्तार चार आरोपित सूरज मूल निवासी ग्राम गैरखोली बड़ाबे थाना कोतवाली पिथौरागढ़, हाल निवास थापा गली सेलाकुई, प्रीतम मूल निवासी देहरा, थाना नौगांव सादात, जिला अमरोहा उप्र, हाल निवासी प्रगति विहार सेलाकुई, विनय निवासी डिफेंस कालोनी कन्धारपुर उमरसिया बरेली उप्र, हाल निवासी बंजारावाली गली सेलाकुई, चेतन सिंह राठौर उर्फ समीर मूल निवासी आमगांव जनपद बदायूं उप्र, हाल निवासी बंजारावाली गली सेलाकुई से है।
यह भी पढ़ें - भूकंप के झटकों से हिला उत्तरकाशी, दहशत में लोग, इतनी रही तीव्रता