Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : UKD ने चारधाम यात्रा वाहनों के चालकों व परिचालकों की पहचान अंकित करने की उठाई मांग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर ले जाने वाले वाहन चालकों की पहचान वाहन पर प्रदर्शित करने की मांग की है। ज्ञापन में मांग की गयी है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को शोषण से बचाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सभी यात्रा वाहनों पर चालक व परिचालक का नाम, फोटो व मोबाईल नंबर अंकित किया जाना अनिवार्य किया जाए।

चालक, परिचालक की पहचान प्रदर्शित नहीं करने वाले वाहनों को यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाए। चालक, परिचालक की पहचान स्पष्ट होने से श्रद्धालुओं को शोषण व परेशानी से निजात मिलेगी। साथ ही किसी प्रकार की अवांछनीय घटना होने पर जांच करने में भी आसानी होगी। ज्ञापन देने वालों में रविंद्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, चैधरी ब्रजवीर सिंह, आदेश मारवाड़ी, जसवंत सिंह बिष्ट, एडवोकेट आशुतोष सोती आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - CS संधु ने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारियों और डीएफओ के साथ की बैठक


Comments