Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सिद्धार्थ रावत को मिला स्वर्ण पदक

उत्तर नारी डेस्क

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति ने दीक्षांत समारोह को अलंकृत एवं सुशोभित किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।

भारत सरकार के पूर्व मंत्री उच्च शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं वर्तमान सांसद लोकसभा बागपत उत्तर प्रदेश सत्यपाल सिंह के कर कमलों से शारीरिक शिक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर, प्रथम स्थान अर्जित करने पर सिद्धार्थ रावत को स्वर्ण पदक पहनाकर पुरस्कृत किया गया है।

बता दें, कोटद्वार में घमंडपुर वार्ड नंबर 29 के निवासी सिद्धार्थ के पिता बीरेंद्र रावत लैंसडाउन मे वरिष्ट अधिवक्ता एवं माता नंदा रावत सेवानिवृत्त  प्रधानाचार्या  है। शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति संस्था की संचालिका डॉ देवेशरी बिष्ट ने सिद्धार्थ को आशीर्वाद देते हुए बताया कि वह स्वयं राजनीतिक विज्ञान में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक धीरेंद्र कंडारी सचिव गिरिराज सिंह रावत अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल चंद्रपाल पटवाल एवं अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने बधाई प्रेषित करी है।

यह भी पढ़ें - गृह मंत्री अमित शाह ने किया पतंजलि विवि के नवनिर्मित प्रशासनिक ब्लॉक का लोकार्पण


Comments