उत्तर नारी डेस्क
जिस मां ने 9 महीने अपने कोख में रखा, वह न जाने आज क्यों इतनी निर्दयी हो गई और मां की ममता को कलंकित कर गई। जी हाँ आपको बता दें, एक हैरान कर देने वाला मामला देहरादून के विकासनगर से सामने आया है। जहां एक महिला ने जिला उप अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म देकर फरार हो गई है।
जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक 23 वर्षीय महिला प्रसव के लिए जिला उप अस्पताल पहुंची। इस दौरान महिला के साथ एक पुरुष भी था। बताया जा रहा है कि जब तक पुरुष पर्चा बनवाने लगा उतने में प्रीति नाम की महिला उम्र 23 साल टाॅयलेट गई। जहां उसने बच्ची को जन्म दिया और बिना किसी को सूचना दिए फरार हो गयी। जब सफाई कर्मचारी ममता ने टाॅयलेट में बच्ची को देखा। वह बच्ची को उठाकर प्रसव रूम में ले आईं। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. मंजू राणा ने बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे ड्रिप चढ़ाई। फ़िलहाल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को भी दे दी है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। वहीं, कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे के परिजनों का पता करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ग्राफिक एरा के गौरव बिनवाल का Teradata में चयन, सालाना पैकेज 15.78 लाख