Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : SSP श्वेता चौबे ने पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों की गति सीमा के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ की गोष्ठी

उत्तर नारी डेस्क


आज दिनांक 27.03.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा पर्वतीय मार्गो पर गति सीमा निर्धारण हेतु जनपद स्तर पर गठित समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसके तहत जनपद के नगर पालिका/नगर पंचायत की सीमा के अन्दर पर्वतीय क्षेत्रों में निर्धारित गति सीमा निर्धारण, सड़क मार्गों की भौगोलिक स्थिति, सड़क मार्ग तीव्र चढ़ाई एवं ढ़ालदार, खतरनाक मोड़, ब्लैक स्पॉटो का सुधारीकरण, सड़कों पर खतरनाक मोड़ों, दुर्घटना सम्भावित स्थानों का चिन्हीकरण करने, सड़क मार्गों पर लगे होर्डिग/आब्जेक्ट जिनके कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में बाधा उत्पन्न होती है उनको हटाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया 

साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर सर्वसम्बन्धित को साईन बोर्ड लगाकर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। निर्धारित गति सीमा का पालन न करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें - मोटरसाइकिल हुई स्लिप, चालक घायल


Comments